Tu Mujhe Jaan Se Bhi (Wardat / Soundtrack Version)

Tu Mujhe Jaan Se Bhi (Wardat / Soundtrack Version)

Usha Uthup

Длительность: 7:09
Год: 1981
Скачать MP3

Текст песни

तू मुझे जान से भी.. प्यारा  तेरे बिना सुना जग सारा है
दिल से दिल मिल गया
मैं तेरी हो गई तू मेरा हो जा
मैं तेरी हो गई
प्यार करना तो जरुरी  है
जिन्दगी वरना अधूरी है
अब मेरा क्या रहा
दिल भी है तेरा जान भी तेरी दिल भी है तेरा

तुझे है कसम
चाहे जो भी हो  दिल मेरा तोड़ेगा  नही
भूले  से कभी एक पल भी
साथ मेरा छोड़ेगा  नही....
तुझे है कसम चाहे जो भी हो  दिल मेरा तोड़ेगा  नही
भूले  से कभी एक पल भी साथ मेरा छोड़ेगा  नही....
मैं तो हमेशा तेरी रहूँगी
मैं तो हमेशा तेरी रहूँगी
प्यार करना तो जरुरी  है
जिन्दगी वरना अधूरी है

अब मेरा क्या रहा दिल भी है तेरा जान भी तेरी दिल भी है तेरा

जीवन का हर एक पल
तुझ पे निसार करूँगा
जितना कोई कर ना सके
इतना मई प्यार करूँगा

जीवन का हर एक पल तुझ पे निसार करूँगा
जितना कोई कर ना सके इतना मई प्यार करूँगा
फिर तू कहेगी अब छ्चोड़ो भी
फिर तू कहेगी अब छ्चोड़ो भी
तू मुझे जान से भी प्यारा है
तेरे बिना सुना जाग सारा है
दिल से दिल मिल गया
मई तेरी हो गयी तू मेरा हो जा
मई तेरी हो गयी
प्यार करना तो ज़रूरी है
ज़िंदगी वरना अधूरी है
अब मेरा क्या रहा
दिल भी है तेरा जान भी तेरी
दिल भी है तेरा