Haiye Re

Haiye Re

Ustad Sultan Khan

Альбом: Ustad And The Divas
Длительность: 4:44
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

हैइए रे रात भर
जागती हू तेरे वेस्ट
आ रहा है मज़ा
प्यार का आस्ते आस्ते
जल्के धुआ हो जाए
कैसे भला सो पाए
जलना मेरा तेरे लिए
जागना मेरा तेरे लिए
मई ढूंधू मिलन
के नये रास्ते
हैइए रे रात भर
जागती हू तेरे वेस्ट
आ रहा है मज़ा
प्यार का आस्ते आस्ते

चारो तरफ जो देखु तो
वो कही नज़र ना आए
आँखें बंद करू तो
पल मे पास पिया आ जाए
आँगन गीला च्चाइल च्चबीला
च्छेदे मुझको तोड़े मुझको
चाहतो के मारे
हरी मई तो हरी
प्यार है तुम्हारा
नींद भी तुम्हारी
मान जा तू जला ना
मुझे इश्स तरह
या बताडे मनौ
तुझे किस तरह
बन गयी हैं मेरी
जान पी देखले
तू कभी तो मेरी
मान के देखले
हैइए रे रात भर
जागती हू तेरे वास्ते
आ रहा है मज़ा
प्यार का आस्ते आस्ते
जल्के धुआ हो जाए
कैसे भला सो पाए
जलना मेरा तेरे लिए
जगाना मेरा तेरे लिए
मई ढूंडू मिलन
के नये रास्ते