Tera Pyar Shabbo
Santram Banjara
5:57Uttar Kumar, Santram Banjara, Suman Negi, Kalpana Chauhwan, And Pushpa
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो ले तीर नज़र का होया, जिगर के पार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू मांगूं रब से तन्ने ही बारम्बार मन्नू मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू चंदन जैसी काया है, मुख चाँद सा गोल तेरा कानों में मिश्री सी भोली, कोयल जैसा बोल तेरा हीरे-मोती, माल-खज़ाने, ना कोई जग में मोल तेरा अनमोल है तेरा रूप और शृंगार सबो अनमोल है तेरा रूप और शृंगार सबो ले तीर नज़र का होया, जिगर के पार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबको हो हो तू मेरे सपनों का राजा, तू मेरा शहज़ादा है तेरे बिन जीने का एक भी मिनट मेरा इरादा है तेरी हूं, तेरी रहूंगी यूं मेरा एक वादा है तू बन के रहिए बस मेरा भरतार मन्नू तू बन के रहिए बस मेरा भरतार मन्नू मांगू रब से तन्ने ही बारम्बार मन्नू मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन तड़प-तड़प के मर जाऊं, जो दूर गई तू मेरे से दे दूं अपनी जान, जुदा जो करे किसी ने तेरे पे दुनिया सारी चले हाथ मेरा, तेरे गले के घेरे से जो जडे जुड़ण दे तू, मत जाईयो हार मन्नू जो जडे जुड़ण दे तू, मत जाईयो हार मन्नू मांगू रब से तन्ने ही बारम्बार मन्नू मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू हो तीर नज़र का होया, जिगर के पार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू मेरे दिल ने कर दिया खाली, यो तेरा प्यार सबो मैं तेरे इश्क़ में भूल गई संसार मन्नू