Rangeela Re - Lofi

Rangeela Re - Lofi

Vaibhav Singh Music

Длительность: 2:58
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

रंगीला रे रे रे
तेरे रंग में यूँ रंगा है मेरा मन
छलिया रे ना बुझे है किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे तेरे रंग में यूँ रंगा है मेरा मन
छलिया रे ना बुझे है किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे रे रे रे

पलकों के झूले से सपनों की डोरी
प्यार ने बाँधी जो तूने वो तोड़ी
खेल ये कैसा रे कैसा रे साथी
दीया तो झूमें है रोये है बाती
कहीं भी जाये रे रोये या गाये रे
चैन न पाये रे हिया
वाह रे प्यार वाह रे वाह
रंगीला रे रे रे  तेरे रंग में यूँ रंगा है मेरा मन
छलिया रे ना बुझे है किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे तेरे रंग में यूँ रंगा है मेरा मन
छलिया रे ना बुझे है किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे रे रे