Iktara (Lofi Flip)

Iktara (Lofi Flip)

Vibie

Альбом: Iktara (Lofi Flip)
Длительность: 2:54
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

ओ-रे, मनवा, तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है, बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते-जागते?

जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद (नैनों को मूँद-मूँद)
जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ? देख ना सकूँ अंजाने रास्ते

गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा

धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा

सुन रही हूँ सुध-बुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या किसे है पता?
मैं तो किसी के होके ये भी ना जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा

किसे है पता?
किसे है पता?
(किसे है पता?)

जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ? देख ना सकूँ अंजाने रास्ते

गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा

धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूँजा सा है कोई इकतारा