Aap Jesa Banu Prabhu (Jain Songs)

Aap Jesa Banu Prabhu (Jain Songs)

Vicky D Parekh

Длительность: 3:44
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म, ला ला ला

सुन लो परमात्मा एक मेरी प्रार्थना
आप जैसी ही हो मेरी आराधना
आप जैसा बनूं

जग से संयम लिया, धन्य शासन किया
दूसरों के लिए अपना जीवन जिया
आप जैसा जियूं, आप जैसा जियूं
आप जैसा बनूं, आप जैसा बनूं

ना हो आशा, ना तृष्णा, ना माया कहीं
आप तक जो भी आए है पथ वो सही

ना हो आशा, ना तृष्णा, ना माया कहीं
आप तक जो भी आए है पथ वो सही
मायाचल से भरा सारा संसार है
तरना हमको भी भवसागर पार है
आप जैसा तरूं

सुन लो परमात्मा एक मेरी प्रार्थना
आप जैसी ही हो मेरी आराधना
आप जैसा बनूं, आप जैसा बनूं

ये जो जीवन में है चंद घड़ियां मेरी
इसकी हर स्वांस हो आपके नाम ही

ये जो जीवन में है चंद घड़ियां मेरी
इसकी हर स्वांस हो आपके नाम ही
युग के आदर्श हैं आप ही तो सदा
आप जग में रहे जग से होके जुदा
आप जैसा रहूं

सुन लो परमात्मा एक मेरी प्रार्थना
आप जैसी ही हो मेरी आराधना
आप जैसा बनूं
आप जैसा जियूं
आप जैसा तरूं
आप जैसा रहूं