Kuchh Pal

Kuchh Pal

Vijay Yesudas, Shankar-Ehsaan-Loy, & Prasoon Joshi

Альбом: Phir Milenge
Длительность: 4:34
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

कुच्छ पल पॅल्को मे पलते हैं
कुच्छ पल आँखो मे जलते हैं
कुच्छ पल पॅल्को मे पलते हैं
कुच्छ पल आँखो मे जलते हैं
टूटा सा खाब लेकर दूर जाते हुए
टूटा सा खाब लेकर दूर जाते हुए
कुच्छ पल करवट बदलते हैं
कुच्छ पल करवट बदलते हैं

लबज़ो मे खुद को छुपाए पहेली से, पहेली से
या संग संग खिलखिलाए सहेली से, सहेली से
कुच्छ पल सांसो को खलते हैं
कुच्छ पल सांसो को खलते हैं

आ आ रिश्तो के रास्तो पर झिलमिलाते हैं
नैनो की कश्तियों मे डूब जाते हैं
कुच्छ पल सूरज से ढलते हैं
कुच्छ पल सूरज से ढलते हैं

यह पल तो हैं मुसाफिर चलते जाएँगे
धीरे धीरे लम्हा लम्हा भूल जाएँगे
अपनी धुन मे टहलते हैं
अपनी धुन मे टहलते हैं

हम्म्म हम्म हम्म