Rajput Sarkar 3 (Feat. Afsrmusic)

Rajput Sarkar 3 (Feat. Afsrmusic)

Vikrant Thakur

Альбом: Rajput Sarkar 3
Длительность: 2:53
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मान कहो सम्मान कहो, शान कहो, स्वाभिमान कहो
वीरता और शौर्य का बल कहो, बलिदान कहो
जो न कह पाओ एक शब्द में, सारी शौर्यगाथा
जय भवानी बोलकर तुम राजपूती शान कहो

ओ शूर्यदेव का तेज है हम
धरोहर राजपूताने की
भगवान राम के वंशज क्षमताएं रखते काल हराने की
हमको देखके रण में दुश्मन छोड़ जाते हैं हथियार
हम हैं राजपूत सरकार
खुद है राजपूत सरकार

छोरे थारी रेंज बार ढुंगे पे राखे हथियार
हम यारों के यार, खुद है राजपूत सरकार
हम हैं राजपूत सरकार, खुद है राजपूत सरकार

मारे रौब को तू देख, मेरे रुतबे को देख
मारे दान दिए हुए उस रकबे को देख
लिखा गड़ियां के पीछे राजपूत ने तू देख
मेरे नाम पे ही बैरियों के पत्ते देख
देख 6-6 फुट के गैल रे सारे
गाड़ी काली है, हाथों में काल है
सारों के कानों में बाली है
रूटीन में चाले मसले रे
यहां मर्द दिलेरों के
मुगलों को काटी गर्दन फाड़े
जबड़े शेरों के
होका बाजे यारों का बैठक में तलवार
छोरे थारी रेंज बार ढुंगे पे राखे हथियार
हम यारों के यार, खुद है राजपूत सरकार
हम हैं राजपूत सरकार, खुद है राजपूत सरकार

दब दबा रे कायम आज भी है
ना हाली ईंट सिंहासन की
एक बैठा ठाकुर भगवे में बोले
तूती जीके शासन की
ऊ शेर के जैसी मूंछ हो
राज़ नहीं होता बिल्ली का
UP का राज ठाकुर है
ठाकुर था राजा दिल्ली का
विक्रम ठाकुर पारसी वाला है यारों का यार
हम खानदानी ठाकुर है
छोरे थारी रेंज बार ढुंगे पे राखे हथियार
हम यारों के यार, खुद है राजपूत सरकार
हम हैं राजपूत सरकार, खुद है राजपूत सरकार