Mere Ye Dil Meri Maina (Remix Version)

Mere Ye Dil Meri Maina (Remix Version)

Vinod Rathod

Длительность: 2:50
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

मान मेरा कहना दिल ऐसे तोडना हा

ओ ओ ओ

अरे मान मेरा कहेना दिल ऐसे तोडना
मुझको है तुझसे ये कहना ये कहना common
मेरा यह दिल मेरी मैना
अरे तेरा ही तेरा है ना
मेरा यह दिल मेरी मैना
अरे तेरा ही तेरा है ना

ओ ओ ओ

मेरी यह दीवानगी
तेरी जवानी है
मेरे इस दिल पे लिखी
तेरी कहानी है हा
तेरी कहानी है
तेरी कहानी है
हे मेरी यह दीवानगी
तेरी जवानी है
मेरे इस दिल पे लिखी
तेरी कहानी है
छोड़ू मैं दुनिया छोड़ू ज़माना (ओ)
अरे छोड़ो मैं दुनिया
छोड़ू ज़माना
तेरी ही यादों में रहना है रहेना
मेरा यह दिल मेरी मैना
अरे तेरा ही तेरा है ना
मेरा यह दिल मेरी मैना
तेरा ही तेरा है ना

(?)
(?)

ओ

ख्वाबों में आती हो
नींदें उड़ाती हो
ज़ुल्फ़ों की छाव में
मुझ को सुलाती हो हा
मुझ को सुलाती हो
मुझ को सुलाती हो
हे ख्वाबों में आती हो
नींदें उड़ाती हो
ज़ुल्फ़ों की छाव में
मुझ को सुलाती हो
मैं तेरा आशिक़ ये मैंने जाना (ओ)
अरे मैं तेरा आशिक़ ये मैंने जाना
सारे ज़माने से यह कहना यह कहना common
मेरा यह दिल मेरी मैना
तेरा ही तेरा है ना
हे मेरा यह दिल मेरी मैना
तेरा ही तेरा है ना
मेरा यह दिल मेरी मैना
अरे तेरा ही तेरा है ना
अरे मेरा यह दिल मेरी मैना
तेरा ही तेरा है ना ओ