Kahe Ko Bulaya Mujhe Balma

Kahe Ko Bulaya Mujhe Balma

Vipin Sachdeva & Sadhana Sargam

Длительность: 5:19
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

काहे को बुलाया मुझे बालमा
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर शाम से रूठ कर शाम से

जा तोसे बोलू न जा तोसे बोलू न
घुंघटा खोलू न
डोलू न में संग तेरे
जा तोसे बोलू न
घुंघटा खोलू न
डोलू न में संग तेरे
रोज़ जो तुम रूठोगी ऐसे
गुजरेंगे दिन मेरे कैसे
जीने नहीं देगा मुझे चार दिन
प्यार आराम से प्यार आराम से
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

काली घटाओं से ठंडी हवाओं से
आओ कहे हाल दिल का
काली घटाओं से ठंडी हवाओं से
आओ कहे हाल दिल का

हो प्यार में दिन तो धल जाता है
रात को जादू चल जाता है
जिया लगता है धड़कने पिया
आजकल शम से आजकल शाम से

राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर शाम से रूठ कर शाम से

तोबा मैं का करूँ
तोबा मैं का करूँ
बदनामी से डरु मोहे बड़ी लाज़ ए
तोबा मैं का करूँ
बदनामी से डरु मोहे बड़ी लाज़ ए

हमने कोई की है चोरी
प्यार किया है हमने गोरी
लोगो से जो ऐसे डरने लगे
तो गए काम से तो गए काम से

काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर शाम से रूठ कर शाम से