Phir Le Aya Dil
Pritam
4:45बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना लिल्लाह एक ज़रा चेहरा उधर कीजे इनायत होगी एक ज़रा चेहरा उधर कीजे इनायत होगी आप को देख के बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है आप को देख के बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना एक ज़रा देखिये तो आपके पाओं तले कुछ तो अटका है कहीं वक़्त से कहिये चले उडती उडती सी नज़र मुझको छु जाए अगर एक तस्लीम को हर बार मेरी आँख झुकी है आप को देख के बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है आँख कुछ लाल सी है रात जागे तो नहीं रात जब बिजली गयी डर के बागे तो नए क्या लगा होंठ तले जैसे कोई चोट चले जाने क्या सोचके इस बार मेरी आंख झुकी है आप को देख के बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना आँखें तेरी बेकराँ आँखें बंद कीजे ना आसमान ही आसमान सांस लेने दीजिये ना आँखें बंद कीजे ना बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना बेकराँ है बेकराँ आखें बंद कीजिये ना डूबने लगे है हम सांस लेने दीजिये ना लिल्लाह