Gulaabo

Gulaabo

Vishal Dadlani

Длительность: 4:25
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

हे सुरमा लगा के
लटें उलझा के
हाथ जिया पर मल मल
तेरे छज्जे के निचे खड़े हैं
फँस गए जैसे दलदल
तेरे छज्जे के निचे ही खड़े हैं
फँस गए जैसे दलदल
गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो
गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो

हे नैनों का निशाना मुझपे लगा के
गोली चलाई ढाएँ ढाएँ
झूठा फ़साना मुझको सुना के
जाल बिछाया वाय वाय वाय वाय
झूठा फ़साना मुझको सुना के
जाल बिछाया वाय वाय
गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो
गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो
तौबा तौबा तू तो मीठा सा मुरब्बा
तौबा तौबा तू तो शहद का डब्बा
भेन की टक्की ओये
वाओ सो लकी ओये
सब की देंन है और तू बोले धब्बा
कॉकटेल मेनू में बस तेरा नाम इन दा बार
पोस्टर छप गए निकले इश्तेहार
अबकी बार ओये
तेरी सरकार ओये
चिपक चिपक लेट्स किस यू पूह इन दी कार

ओये ओये ओये ओये

चाल नवाबी हाल शराबी
धुत्त नशे में चूर चूर यूँ ही
होंठ लग जा गट से पी लूँ हाँ
ओए पटाखा कर धमाका
बेखबर यूँ घूम घूम रही
मेरे संग तू चल ज़रा सी हाँ
गुलाबो ज़रा गंध फैला दो
गुलाबो ज़रा गंध फैला दो
सुरमा लगा के
लटें उल्झा के
हाथ जिया पे मल मल
तेरे छज्जे के निचे की खड़े है
फँस गए जैसे दलदल
ओ तेरे छज्जे के निचे की खड़े हैं
फँस गए जैसे दलदल
गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये)
गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये)
ओये ओये ओये ओये