Drama Queen
Vishal & Shekhar
3:19हे सुरमा लगा के लटें उलझा के हाथ जिया पर मल मल तेरे छज्जे के निचे खड़े हैं फँस गए जैसे दलदल तेरे छज्जे के निचे ही खड़े हैं फँस गए जैसे दलदल गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो हे नैनों का निशाना मुझपे लगा के गोली चलाई ढाएँ ढाएँ झूठा फ़साना मुझको सुना के जाल बिछाया वाय वाय वाय वाय झूठा फ़साना मुझको सुना के जाल बिछाया वाय वाय गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो तौबा तौबा तू तो मीठा सा मुरब्बा तौबा तौबा तू तो शहद का डब्बा भेन की टक्की ओये वाओ सो लकी ओये सब की देंन है और तू बोले धब्बा कॉकटेल मेनू में बस तेरा नाम इन दा बार पोस्टर छप गए निकले इश्तेहार अबकी बार ओये तेरी सरकार ओये चिपक चिपक लेट्स किस यू पूह इन दी कार ओये ओये ओये ओये चाल नवाबी हाल शराबी धुत्त नशे में चूर चूर यूँ ही होंठ लग जा गट से पी लूँ हाँ ओए पटाखा कर धमाका बेखबर यूँ घूम घूम रही मेरे संग तू चल ज़रा सी हाँ गुलाबो ज़रा गंध फैला दो गुलाबो ज़रा गंध फैला दो सुरमा लगा के लटें उल्झा के हाथ जिया पे मल मल तेरे छज्जे के निचे की खड़े है फँस गए जैसे दलदल ओ तेरे छज्जे के निचे की खड़े हैं फँस गए जैसे दलदल गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये) गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये) ओये ओये ओये ओये