Jee Na Paunga

Jee Na Paunga

Vishal Mishra

Длительность: 3:37
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

हाँ ज़रा सी हैं तुझे
ज़रा सी हैं मुझे
शिक़ायतें कहीं
जो मिला हैं तू मुझे
बता दूँ मैं तुझे
दुआएं अनकही
पूरी तो थी ज़िंदगी मगर
ना जाने क्यूँ थी थोड़ी कमी
मिले हो तो ये इल्तेज़ा है के
जाना ना तुम के मैं कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी

हर खुशी का ग़म मुझे
ढूँढ़ती रही तुझे
ना हुए पर ख़तम फ़ासले
थी मेरी भी ख़्वाहिशें
बेवजह थी उलझने
जो मिटाती रही चाहतें
पूरी तो थी ज़िंदगी मगर
ना जाने क्यूँ थी थोड़ी कमी
मिले हो तो ये इल्तेज़ा है के
जाना ना तुम के मैं कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी (ये आ आ आ)
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं(जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं)
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं
हम्म हम्म हम्म हम्म