Ram Lala
Vishal Mishra
4:34हे मेरे केशव हे मेरे काना तुमसे ये नैना कैसे हटाउ हे मेरे मोहन हे मेरे माधव तुम्हरी झलक पे मर मर जाउ सांवरे श्याम देखो तो सरमा गई ये घटाये तुम्हें देखते-देखते ऐसी अदभुत तुम्हारी छबी है प्रभु प्राण जाये तुम्हें देखते-देखते एक देव की एक यशोदा दोनों ने तुमसे नेह लगया दोनों ने चाहा गोद में चंदा एक ने खोया एक ने पाया एक ने खोया एक ने पाया भीगती जा रही है ये आंखें मगर मुस्कुराए तुम्हें देखते देखते ऐसी अदभुत तुम्हारी छबी है प्रभु प्राण जाये तुम्हें देखते-देखते हे गोविंदा हे गोपाला हे मधुसूदन हे मनमोहन माखन तुमने बहुत चुराया चोरी करलो दुख मोरे भगवन अपलख तुमको तकते जाये करते जाये सत् सत् वंदन जीवन का सच इतना सा है हम हैं नैना तुम्हो दर्शन सांसों का धन जो तुमने विधाता दिया वो लुटाए तुम्हें देखते-देखते ऐसी अदभुत तुम्हारी छबी है प्रभु प्राण जाये तुम्हें देखते-देखते