Bbuddah Hoga Terra Baap (Accapella)

Bbuddah Hoga Terra Baap (Accapella)

Vishal-Shekhar & Amitabh Bachchan

Длительность: 2:45
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

थोड़ी थोड़ी सीना ज़ोरी थोड़ी थोड़ी माथा फोड़ी
तोड़ा action तोड़ा जक्शन बूढ़ा होगा तेरा बाप
तोड़े सारे नीयम तोड़े थोड़े थोड़े सर भी फोड़े
चूहे बनके जीवन दौड़े बूढ़ा होगा टेरा बाप
सोच समझ के ज़रा सामने तू आ
सोच समझ के ज़रा तेवर दिखा
सोच समझ के ज़रा question पूछ
दे दूँ ना मुठी से जवाब
आबे बूढ़ा होगा टेरा बाप कितना है सुना कहा
मेरे बारे में यहाँ वहाँ
कहने वाले एरो घेरो ने मगर मुझको है
जान ना कहा, आहा
सीधों से सीधा सादा लुकछों से डेढ़ ज़्यादा
आज कल के ककचे बाकचों ने
मगर मुझपे है, जाना कहाँ, आहा कूल हो तो कहते हैं
कूल का मैं स्कूल हूँ सीख लो सबक यार
कहो तो मैं सीखा डून जनाब बूढ़ा होगा तेरा बाप
चिल्लर पिल्लर चिरकूट सारे खिटपिट विटपिट करते हैं
शेर बने फिरते है लेकिन फिर भी मुझसे डरते है
मुझसा होगा फिर ना कोई तेरे कॅन be just one
सामने आ जाऊ तो you better  run run run
You better run run run
जीतने मैने दिल है तोड़े
उतने भी है सिर भी फोड़े
लाखों को है पीछे छ्चोड़ ए
बूढ़ा होगा तेरा बाप थोड़ी थोड़ी सीना ज़ोरी
थोड़ी थोड़ी माता फोड़ी तोड़ा आक्षन, तोड़ा जॅकसन
बूढ़ा होगा टेरा बाप