Kashmir Main Tu Kanyakumari

Kashmir Main Tu Kanyakumari

Vishal-Shekhar

Альбом: Chennai Express
Длительность: 5:08
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

हे.. हे..
टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना

चिपक चिपक के चलती हैं कभी कभी दो राहें
जुड़े जुड़े कुछ ऐसे की लगा हो जैसे गम
डबल डबल होती थी जो कभी तकलीफें
किसी के संग में चलने से हुई half  से कम
हो तेरा मेरा मेरा तेरा
तेरा मेरा मेरा तेरा किस्सा अतरंगी
कभी कभी चलती है
कभी कभी रूकती कहानी बढेंगी

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
North south  की कट गयी देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी
फिफ्टी-फिफ्टी हर situation में हिस्सेदारी हे..हे ..

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना
टन ना ना ना ना ना टना टन ना ना ना ना

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना
टन ना ना ना ना ना टना टन ना ना ना ना

एक तरफ तो झगडा है साथ फिर भी तगड़ा है
दो कदम चलते हैं तो लगता है आठ हैं
दो तरफ के फ्लेवर सौ तरफ के तेवर
दर बदर फिरतें हैं जी फिर भी अपनी ठाठ है
कभी-कभी चले सीधे कभी मुड़ जायें
कभी-कभी कहीं टूटें कहीं जुड़ जाएँ
हम शाम-सहर के चारों पहर के
मूड  में ढल जाएँ

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
उत्तर ने दक्षिण को अफलातून आँख मारी
कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी
तेल बेचने जाए तो फिर ये दुनिया सारी हे..हे..

मैं ज़रा सा पंक्चर तो तू हवा के जैसी है
साथ हो तो पहिये तकदीरो के tight  हों
Bulb  बन जलूं मैं और तू switch  बन जाए
भाड़ में जाए दुनिया अपनी बत्ती लाइट हो

कभी-कभी चले सीधे कभी मुड़ जायें
कभी-कभी पैदल कभी उड़ जाएँ
हमें देख ज़माने वालों की
चाहे नाक सिकुड़ जाए

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
हल्के-फुल्के पैकेट में देखो मुश्किल भारी
कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी
हिंदी में गुस्ताखी है तो english  में sorry

चिपक चिपक के चलती हैं कभी कभी दो राहें
जुड़े जुड़े कुछ ऐसे की लगा हो जैसे गम
डबल डबल होती थी जो कभी तकलीफें
किसी के संग में चलने से हुई half  से कम
हो तेरा मेरा मेरा तेरा
तेरा मेरा मेरा तेरा किस्सा अतरंगी
कभी कभी चलती है
कभी कभी रूकती कहानीबेढंगी

कश्मीर  मैं तू कन्याकुमारी
North south  की कट गयी देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी
फिफ्टी-फिफ्टी हर situation में हिस्सेदारी हे..हे ..

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना
टन ना ना ना ना ना टना टन ना ना ना ना