Radha (From "Student Of The Year")

Radha (From "Student Of The Year")

Vishal & Shekhar

Длительность: 5:42
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

गोपियों संग घूमे कन्हैया
रास रचैया, रहा ना जाए रे
अब साँवरा ना भाए रे

राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body
राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body

पनघट पे आ के सैयाँ मरोड़ें बैयाँ
And everybody blames it on राधा
छेड़े हैं हमका दैया, बैरी कन्हैया
And everybody blames it on राधा

होगा वो लाखों दिल का चोर, हमका तो लागे bore
हुआ है ऐसे बावला जो कहता जाए

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body
राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body

माथे पे पंख मोर, कहते हैं, "माखन चोर"
बजाए बाँसुरी, बड़ा आया चितचोर (but राधा wants more)
ढूँढूँगी चारों ओर, मिलेगा कोई और
दूँगी मैं हाथों में मेरे दिल की ये डोर ('cause राधा wants more)

ओ, राधा-राधा भोली दीवानी है
ओ, राधा-राधा, दो पल जवानी है
ओ, राधा को सँभालो, कोई इसे बता दो
कि मिलेगा ना कोई साँवरिया

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

Hey, राधा-राधा, काहे इतना ग़ुरूर भला?
छोड़ो भी नख़रे, ये कैसी अदा?
तूने क्या सोचा, "एक तू ही मशहूर यहाँ"?
लाखों हैं गोपियाँ भी हम पे फ़िदा

हो, सारी ही दुनिया ये मानी है
शुरू हम से तेरी कहानी है
ओ, रहने दे रे कान्हा, भूलेगा तू सताना
जो गिरूँगी मैं बन के बिजुरिया

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body
राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body

हो, पनघट पे आ के सैयाँ मरोड़ें बैयाँ
And everybody blames it on राधा
छेड़े हैं हमका दैया, बैरी कन्हैया
And everybody blames it on राधा

होगा वो लाखों दिल का चोर, हमका तो लागे bore
हुआ है ऐसे बावला जो कहता जाए

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

ओ, राधा, तेरी चुनरी, ओ, राधा, तेरा छल्ला
ओ, राधा, तेरी नटखट नजरिया
ओ, राधा, तेरा झुमका, ओ, राधा, तेरा ठुमका
ओ, पीछे-पीछे सारी नगरिया

राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body
राधा on the dance floor, राधा likes to party
राधा likes to move that देसी राधा body