Baaki Sab First Class Hai

Baaki Sab First Class Hai

Wajid, Sajid, Irfan Kamal, And Danish Sabri

Альбом: Jai Ho
Длительность: 4:45
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता
अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता
गूंगे बहरों कि नगरी में कौन किसीकी सुनता
अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता
ये देश था वीर जवानों का
अब रह गया बेईमानों का
ये देश था वीर जवानों का
अब रह गया बेईमानों का
अरे बदल गया इतिहास है
रावण कि लीला पास है
रावण कि लीला पास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
आम आदमी उदास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है

पैसा पैसा हाय रे पैसा
पैसा पैसा हाय रे पैसा
पैसा पैसा हाय रे पैसा
ऊपर लेके जाऊँ कैसे हो
पैसे की आपा धापी है
भोली सूरत मैं पापी है
अगर जेब में रिशवत रख दो तो
तुम्हे हर गलती कि माफ़ी है
सच्चई के मुंह पे ताला है
झूठे का बोल बाला है
अरे इतने घोटाला करते है
ये कहते नहीं डरते है
सच्चई का काम तुम्हारा है
लेकिन ये देश हमारा है
लेकिन ये देश हमारा है
लेकिन ये देश हमारा है
खेतों में अब भी सूखा है
मैंगो मैन अपना भूखा है
कहते हैं इंडिआ ग्रेट है
यहाँ बेटियां अनसेफ हैं
अरे बदल गया इतिहास है
रावण कि लीला पास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है

एजुकेशन नियम टाइट करो
फ्यूचर जेनरेशन ब्राइट करो
अपना हक़ खुद बढ़ कर छिनो
तुम भ्रष्टाचार से फाइट करो
गुरु बोले सुन भोले
सुन भोले गुरु बोले
हाथों में अपने हाथ तो दो
ले लेंगे इनको घेरे में
अब देखना चाहते हैं हम भी
इस देश को नये सवेरे में

सारा जहां हमारा है
सारा जहां हमारा है
ये आने वाली पीढ़ी हे
यही डेवलपमेंट की सीढ़ी हे
मंज़िल पानी हे तो भागो
अगर चैन से सोना हे तो जागो
हम बदलेगे इतहास रे
फिर मिलके कहे झक्कास रे
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
फिर मिलके कहे झक्कास रे
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है उम्मा उम्मा उम्मा