Jalwa
Wajid, Sajid-Wajid, & Jalees Sherwani
4:31अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता गूंगे बहरों कि नगरी में कौन किसीकी सुनता अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता ये देश था वीर जवानों का अब रह गया बेईमानों का ये देश था वीर जवानों का अब रह गया बेईमानों का अरे बदल गया इतिहास है रावण कि लीला पास है रावण कि लीला पास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है आम आदमी उदास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है पैसा पैसा हाय रे पैसा पैसा पैसा हाय रे पैसा पैसा पैसा हाय रे पैसा ऊपर लेके जाऊँ कैसे हो पैसे की आपा धापी है भोली सूरत मैं पापी है अगर जेब में रिशवत रख दो तो तुम्हे हर गलती कि माफ़ी है सच्चई के मुंह पे ताला है झूठे का बोल बाला है अरे इतने घोटाला करते है ये कहते नहीं डरते है सच्चई का काम तुम्हारा है लेकिन ये देश हमारा है लेकिन ये देश हमारा है लेकिन ये देश हमारा है खेतों में अब भी सूखा है मैंगो मैन अपना भूखा है कहते हैं इंडिआ ग्रेट है यहाँ बेटियां अनसेफ हैं अरे बदल गया इतिहास है रावण कि लीला पास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है एजुकेशन नियम टाइट करो फ्यूचर जेनरेशन ब्राइट करो अपना हक़ खुद बढ़ कर छिनो तुम भ्रष्टाचार से फाइट करो गुरु बोले सुन भोले सुन भोले गुरु बोले हाथों में अपने हाथ तो दो ले लेंगे इनको घेरे में अब देखना चाहते हैं हम भी इस देश को नये सवेरे में सारा जहां हमारा है सारा जहां हमारा है ये आने वाली पीढ़ी हे यही डेवलपमेंट की सीढ़ी हे मंज़िल पानी हे तो भागो अगर चैन से सोना हे तो जागो हम बदलेगे इतहास रे फिर मिलके कहे झक्कास रे बाकी सब फर्स्ट क्लास है फिर मिलके कहे झक्कास रे बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है बाकी सब फर्स्ट क्लास है उम्मा उम्मा उम्मा