Pyar Karta Hun

Pyar Karta Hun

Yasser Desai

Альбом: Pyar Karta Hun
Длительность: 3:28
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरे बिन ना कहीं दिल को सुकून
तू वजा जीने की तू मेरा जुनून
तेरे बिन ना कहीं दिल को सुकून
तू वजा जीने की तू मेरा जुनून

जो मैं तेरा नहीं तो किसी और का
हो ना पाऊंगा
कैसे बताऊं कितना तुमसे प्यार करता हूं
जान हो तुम मेरी मैं तुमसे प्यार करता हूं

मैं तेरे ख्वाब चुरा के यारा
कर दूंगा सच वो सारे
मैं तेरे ख्वाब चुरा के यारा
कर दूंगा सच वो सारे
आ तेरी मांग को चांद से भर दूं
दामन में भर दूं सितारे
तेरे बिन ना कहीं लगता है दिल
सांसे भी लेना तेरे बिन मुश्किल
जो तू मिले नहीं तो कसम है तेरी
मैं मर ही जाऊंगा

कैसे बताऊं कितना तुमसे प्यार करता हूं
जान हो तुम मेरी मैं तुमसे प्यार करता हूं
कैसे बताऊं कितना तुमसे प्यार करता हूं
जान हो तुम मेरी मैं तुमसे प्यार करता हूं

प्यार करता हूं
प्यार करता हूं