Blue Eyes
Yo Yo Honey Singh & Lill Gollu
3:41हर पल मेरी आये यादां यादां विच ऐ तूं दिल दी गल मैं दस्सा ते दस्सा फिर किन्नू हर पल मेरी आये यादां यादां विच ऐ तूं दिल दी गल मैं दस्सा ते दस्सा फिर किन्नू तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी एक जिंदड़ी व्हाट टू डु झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना धीरे धीरे से दिल को चुराना तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना तुमसे मिलकर तुमको है बताना शाम वही, काम वही तेरे बिना ओ सनम नींद नहीं, चैन नहीं तेरे बिना ओ सनम शाम वही काम वही तेरे बिना ओ सनम नींद नहीं चैन नहीं तेरे बिना ओ सनम तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी एक जिंदड़ी व्हाट टू डु झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना धीरे धीरे से दिल को चुराना तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना तुमसे मिलकर तुमको है बताना तेरी मेरी स्टोरी जैसे बिग बैंग थ्योरी मैं सुनाऊँ चोरी चोरी ये सब को तू मुझसे दूर मैं यहाँ पे मजबूर शिक़वा करूँ मैं ये रब्ब को एक दिन तुम बिन बीते लगे साल मेरा हुआ बुरा हाल मेरा हुआ बुरा हाल हाल कभी अपना मुझे तो बताओ ना और लौट कर कभी वापस मेरे पास आओ ना सोता हूँ कभी रोता हूँ तेरे बिना ओ सनम पा कर सब कुछ खोता हूँ तेरे बिना ओ सनम सोता हूँ कभी रोता हूँ तेरे बिना ओ सनम पा कर सब कुछ खोता हूँ तेरे बिना ओ सनम तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी एक जिंदड़ी व्हाट टू डु झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना धीरे धीरे से दिल को चुराना तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना तुमसे मिलकर तुमको है बताना