Raat

Raat

Yo Yo Honey Singh

Альбом: 51 Glorious Days
Длительность: 3:02
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ज़रा सा कम भरो ये जाम तुमको, सर ना चढ़ जाए
हमें डर है बिना छुए ही तुमको, रात ना ढल जाए
मेरी आँखों के काजल में तेरा, सजना ज़रूरी है
ठहर जाओ, ठहर जाओ अभी, रुकना ज़रूरी है
तुम्हारे हुस्न की महफ़िल में रौनक, कम ना पड़ जाए
हमें डर है बिना छुए ही तुमको, रात ना ढल जाए

ये आह, आह, आह, आह, आह, आह  केहन्दी
ये आह, आह, आह, आह, ये आह, ये ये
खुली आँखें खिल गुल हैं, गुलशन में गुल खिलते
मिलते हैं हम जैसे, वैसे ही दिल मिलते

दिलों को मिलने दो, होशों को हिलने दो,
लफ़्ज़ों को लबों से, लबों को सिलने दो
फिसलता मैं तेरे silky बाल
आज हो गई है ये risky रात

इंतज़ार करूं अब, हो गई इम्तिहान
इल्तजा मिलत जा, तेरी आँखें ही काफी ना
और पिला, और पिला  हाँ
नज़र का जाम आँखों से पिलाना भी ज़रूरी है
बहक जाओ, बहक जाओ, बहकना भी ज़रूरी है
हमारी गुफ़्तगू से ये समय भी ना गुजर जाए
हमें डर है बिना छुए ही तुमको
रात ना ढल जाए