Bambai City

Bambai City

99Side, Gravity, & Aditya Pushkarna

Длительность: 2:23
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

यो मुम्बई
99side
Gravity बरर
मेरे शहर के लोगों के ज़िन्दगी में काफी दर्द है
तो वो बेचते महंगा दर्द
जो करे कम किसी और का दर्द है
मैंने देखी है बहुत सी औरतें
जो कि मर्दों से भी ज़्यादा मर्द हैं
जो संभाल रहे घर जब पति गया उन्हें छोड़
देके बच्चा गर्भ में
फर्क है

नशा गुनाह
झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा आये
बंबई सिटीलगा चूना
कमा दूना आये

नशा गुनाह
झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा आये
बंबई सिटी
लगा चूना
कमा दूना आये

ये बंबई बाजार
जहाँ सपनों के बेचने और कर्ज है हजार
जिंदा मुर्दों में गिनती तेरी
अगर मेहनत से ज़्यादा
हाथों के लकीर पे तेरा विश्वास
शहर के धुएँ में ज़हर नशीली
फेफड़ों पे हो जाए गर्दे का प्रहार
गर्दी के गर्मी में चरबी यहाँ जल जाए
और वर्दी में फर्जी नहीं चमकता स्टार

हे हे हे
नाम मेरा ग्रेविटी, आई ऐम द वन विद 99साइड
बंबई के छोकरे ना तेरे टाइप
जहाँ पाले-बड़े वहाँ पे तो गले कट जाए
होती थी छोटी सी चीज़ों की फिकर
अब बड़े-बड़े रैपरों से बड़ा आना टाइम
खड़ा खुद के ही पैरों पे
कंधों पे लाशें तो नाशक हूँ मैं
सीधा भायंदर आये

एरिया में पुलिस का सायरन है सुबह का अलार्म
कूपर से शमशान
एलिएजन लोकल है मुंबई के सुलतान
करणजी फ्लो छोटे तू बस है फरसान

लिखूं सुनहरा ये मेरा वरदान
बंबई का राजा मैं ये मेरा दरबार
टिकट है शहर का स्पाइस
खिला देंगे हाईवे के ढाबों में
नवाब या करतार

रह ख़बरदार क़बर डाल दूँ तेरी मैं क़ब्रिस्तान
क़त्ल वार विसर्जित तू हरिद्वार
सफर पार सफर से फिर सफरनामा मेरे नाम
इनके धूम्रपान में हो गई धूम्र पहचान
सारे ठुमके रैपर्स करे मुजरे में नाच
गिरे गुड्डे पे जब भी करे गुर्दे पे वार
तू है नकली केंड्रिक मारूं फेंक के लामार

काली जाली न फूल जले मैं शनी तो घड़ी चली
तू घड़ियाँ ढूंढ़ते रह मैं घड़ियाल
मेरा जबड़ा तेज तो तेरी हड्डियाँ दबेगी
बेटा चकनाचूर करू मैं बढ़िया
ज़माने इतने सारे मैंने देखे कि
पुराने मेरे गाने लगे
लिखा मैंने पिछले जनम में
विचलित है सुन के आवाज़ मेरी बुलंद
मेरे सामने मत देख बेटा टिकने के सपने

शब्दकोश से मेरे शब्द के कास्ट है ज्यादा
पेन की नोक से जो भी आते मेरे पन्नों पे

पहले डरते मौत से अभी भरते बहुत है
तू है कर्करो तो उखाड़ लेंगे तुझे

तेरे सिटी में जो भाई लोग हैं डायलॉग ही फेंके

मेरी सिटी मेरा आइना तू कायरों के पीछे

तेरी सरकारी नौकरी और संस्कारी नवरी पर
आमदनी तेरी है टायरों के नीचे

नशा गुनाह
झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा आये
बंबई सिटी
लगा चूना
कमा दूना आये

नशा गुनाह
झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा आये
बंबई सिटी
लगा चूना
कमा दूना आये

नशा गुनाह
झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा ऐ
बंबई सिटी
लगा चूना
कमा दूना ऐ
नशा गुनाह झोल दस गुणा
फासलस पुन्हा ऐ बंबई सिटी
लगा चूना कमा दूना ऐ