Baawe Hum Jeet Gaye

Baawe Hum Jeet Gaye

Pho, Lashcurry, Siyaahi, And Aditya Pushkarna

Длительность: 3:51
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हे यो
what's up ?
बावे हम जीत रहे
ये सुन

हाँ बिलकुल भी आसान नहीं था
गलियों से निकल के Bombay तक आना
हाँ बिलकुल भी आसान नहीं था
100 views से सीधा million पहुँचाना
हाँ बिलकुल भी आसान नहीं था
पापा को काम से छुट्टी दिलाना
हाँ बिलकुल भी आसान नहीं था
ये चाहते बस अंदर का artist दबाना

जब लड़कों को गाड़ी चलानी थी महँगी
तो तब मुझे घर था चलाना
ये लौंडे हैं crazy yes sir पारदर्शी
नाज़ करता ज़माना
और मुझे बस पर्दा हटाना है
एक कलाकार को उसका दर्जा दिलाना
क्योंकि ज़िंदगी दारू की bottle
और दुनिया बस चाहती थी माचिस लगाना

हाँ खाई जब ठोकर ज़माने से
दुनियादारी सारी चालाकी सीख गए
तो फ़र्क नहीं पड़ता तू घोंप दे छुरा
या दे दे कोई शाबाशी पीठ पे
हर दिन सुने मैंने लोगों के ताने
और हर दिन लिखे मैंने गीत नए
इनको लगा खो गए भीड़ में
पर बावे हम जीत गए

ये ज़िंदगी खुली किताब है
हम हाथों से किस्मतें लिख रहे हैं
जो लोगों ने छुपाना चाहा
हम भीड़ से निकल के दिख रहे हैं
खुद से ही सीख रहे हैं
बुरे दिन बीत गए हैं
You already know what time it is
लोग नाम मेरा चीख रहे हैं

जीते बावे पर क्या जीत मिली ये आसानी से
लिख के ही तो सीखा जीना आज़ादी में
तीनों डाकू कुछ ना माँगे डालें डाका सीधे
पहले थे अब निकले पूरा इलाका पीछे

जीत रहे
बावे हम जीत रहे
हाँ खुद पे ही रखा भरोसा
ये ज़िंदगी चलती उम्मीद पे
उम्मीद

बावे हम जीत रहे
बावे हम जीत रहे
खुद पे ही रखा भरोसा
ये ज़िंदगी चलती उम्मीद पे
उम्मीद

बावे हम

कमाया तो खा लिया वरना
हराम की चीज़ों को छूते ही नहीं थे
और कुछ तो ख़ता रही होगी तुम्हारी
बे-वजह हम उलझे ही नहीं थे
जो भागे हम उनमें ही नहीं थे
वो बस मेरे मुँह पे ही सही थे
और तू क्या ही चलेगा मेरे इन जूतों में
जब मुझपे जूते ही नहीं थे

मेरे होते हुए बटुए में हाथ ना जाए किसी का
मैं कोशिश करूँगा
मुझे गानों से क्रांति लानी है
बचपन में कहता था फौजी बनूँगा
ये बालक नादान खरगोश की चाल चले
पर मैं slow ही चलूँगा
और किया था बाप से वादा
मैं गिरूँगा लेकिन मैं रोज़ ही लड़ूँगा

मैंने शुरू किया beat box से
राजधानी में beat गिराई है
दिल्ली से बोल रहे हैं कि
दिल्ली से शेरनी आई है
जज़्बातों को जोड़ के बनाया गीत
और पन्नों पे फैली स्याही है
जो बैठ के ज्ञान दे रहा तू computer पे
मान जा तेरी भलाई है

अटल रहना मैंने सड़क से सीखा
सरल रहना मैंने पानी से
झूठ कहना मेरे हलक में नहीं था
ज़हर मिला तभी वाणी में
हवाओं ने सिखाया चलना निरंतर
चट्टानों से सीखी मर्दानी है

हवाओं ने सिखाया चलना निरंतर
चट्टानों से सीखी मर्दानी है
स्याही भाई
Hustle के big 3 नहीं, बावे hustle के unique 3
फू इनकी बात मत सुन
ये हैं लौंडे crazy और foolish भी
फँस गए थे dark state में
शायद hustle was meant to be

मेरे ज़ख्म वो अँधेरा जहाँ रौशनी खिले
तो फिर पूछना नहीं networth please
जिनका नाम है वही तो बदनाम है
और ऐसे नहीं होती हैं controversies

अपन फोड़ रहे थे चप्पल में shows
अभी बड़ी बात-चीत
Industry में उठना बैठना
मेरे dad ने सिखाया नहीं है घुटना टेकना

गानों को सुनने से ज़्यादा
मेरे career का graph क्यों देख रहा
जाके कह देना Indore और राजधानी से
स्याही Gujarat से बहुत ज़्यादा प्यार भेज रहा

छेड़े मैंने साज़ लेकिन रची कोई साज़िश नहीं
New lifestyle lavish सही
तू चाहता पहुँचना इस level तक
Wonder करे
कि मैं land करूँ punches पर Alice नहीं
बावे हम menace कर तू malice नहीं
तू बोले मुझे underrated
पर मुझको वो लगता है valid नहीं
मुझे लगता है valid नहीं

पर ये hip hop don't stop
कभी नहीं
किया किस्मत पे भरोसा
कभी नहीं
क्या किसी का हक्क छीना कभी नहीं
और ये वोकल की रीच कभी रुकी नहीं
सभी को मेरे वोकल से प्यार है
और बावे हम ग्लोबल मचा रहे है
और दिलो में जगह बना रहे है
और दिलो पे खोखा उठा रहे है
जीत रहे, बावे हम जीत रहे
हाँ खुद पे ही रखा भरोसा
ये ज़िंदगी चलती उम्मीद पे (उम्मीद)
बावे हम जीत रहे, बावे हम जीत रहे
खुद पे ही रखा भरोसा
ये ज़िंदगी चलती उम्मीद पे (उम्मीद)
बावे हम जीत रहे, बावे हम जीत रहे
बावे हम जीत रहे, बावे हम जीत रहे
बावे हम जीत रहे,Lash curry है क्या ?
मेरा नाम है सियाही
बावे हम जीत रहे, बावे हम जीत रहे बरररर