Dil Chaspiya

Dil Chaspiya

A.R. Rahman

Длительность: 5:10
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

दिल चस्पिया, दिल चस्पिया
है आपको-मुझको हुई
दिल चस्पिया, दिल चस्पिया
है आपको-मुझको हुई

बोलूँ या ना अब ये बोलूँ
बोले दिल की मैं तेरी हो लूँ
बस मैं ना मेरे, मेरा हाल है

दिल चस्पिया, दिल चस्पिया
क्यूँ आपको मुझमें हुई?

चाहत की महोलत या चाहत की हसरत
मुझको नहीं इस घड़ी, तू जाने ना
चाहत-मोहब्बत से बढ़कर और बेहतर
होती है बातें बड़ी

ज़रा दिल खिले, ज़रा देख ले
मेरे नैन बोलते अलग ज़ुबाँ
ज़रा देख ले, ज़रा देख ले
मेरे नैनों में क्या देख?

अभी ना है फ़ुर्सत पल की
है फ़िकर मुझे नये कल की रे

खेल संग प्रेम रंग है उमंग
तन-बन जागे-जागे है तरंग
अंग-अंग अपने तू फूल खिला

खेल संग प्रेम रंग है उमंग
तन-बन जागे-जागे है तरंग
अंग-अंग अपने तू फूल खिला

तेरी मैं हूँ
मेरा जहाँ सारा, सारा जहाँ तू है
तू है जहाँ मै हूँ, मैं हूँ जहाँ तू है

बातों की खुमारी होगी ना यूँ नारी
प्रेम होगा कैसे? अभी है ज़िम्मेदारी

जा रे, जा रे, जा रे
जा रे, जा रे, जा रे
जा-जा रे, जा-जा रे, जा-जा रे
जा-जा रे, जा-जा रे, जा-जा रे
जा रे, जा रे, जा

खेल संग प्रेम रंग है उमंग
तन-बन जागे-जागे है तरंग
अंग-अंग अपने तू फूल खिला

चाहत की महोलत या चाहत की हसरत
मुझको नहीं इस घड़ी, तू जाने ना
चाहत-मोहब्बत से बढ़कर और बेहतर
होती है बातें बड़ी

ज़रा दिल खिले, ज़रा देख ले
मेरे नैन बोलते अलग ज़ुबाँ
ज़रा देख ले, ज़रा देख ले
मेरे नैनों में क्या देख?

दिल चस्पिया, दिल चस्पिया
है आपको-मुझको हुई
दिल चस्पिया, दिल चस्पिया
क्यूँ आपको मुझमें हुई?