Mangta Hai Kya

Mangta Hai Kya

A. R. Rahman

Длительность: 6:46
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

जादू जादू जादू जादू

आय याय ओ इल बो
मंगता है क्या वोह बोलो हाँ बोलो
मंगता है जो यह ले लो
यह सुहानी शाम जादू ऐसा है हमारा
जो मंगता है वोह मिलेगा तुमको

आय याय

आय याय ओ इल बो
मंगता है जो वोह देदो हाँ देदो
मंगता है दिल वोह दे दो मंगता है प्यार
बस इनके सिवा ओ जाना
और कुछ नहीं मंगता है येयेयेये हमको

(?)

देखो देखो सूरज ये फूल और ये उजाले
ये सब है तुम्हारे

नहीं नहीं इन से हमें है मतलब क्या
दीवाने हम तुम्हारे

आय याय ओ इल बो
मंगता है क्या वोह बोलो

आय याय ओ इल बो
हाल मेरा तुम कुछ तो सुनो अरे सुनो
कभी कभी ओ जाने जाना
दिल दे दिल ले दिल दे दिल लेने का सोचो तो
सुनो सुनो बात मेरी समझो

आजा आजा तुझको नज़ारे हम दिखाएं
बहारों से मिलाएं

छोडो छोडो कैसी बहारें क्या नज़ारे
अरे आओ दिल मिलायें

आय याय ओ इल बो
मंगता है क्या वोह बोलो हाँ बोलो
मंगता है जान यह ले लो
यह सुहानी शाम जादू ऐसा है हमारा
जो मंगता है वोह मिलेगा तुमको

आआ आआ आआ आआ (याया याया याया याया)
मममम मममम पपपप पपपप मपनिपध
(?) (आआ आआ आआ आआ)