Dil Chahta Hai

Dil Chahta Hai

Shankar Mahadevan

Альбом: Dil Chahta Hai
Длительность: 5:11
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

दिल चाहता है
दिल चाहता है
दिल चाहता है
कभी ना बीतें चमकीले दिन
दिल चाहता है
हम ना रहें कभी यारों के बिन
दिन-दिन भर हों प्यारी बातें
झूमे शामें, गाए रातें
मस्ती में रहे डूबा-डूबा हमेशा समा
हमको राहों में यूँ ही मिलती रहें खुशियाँ
दिल चाहता है
कभी ना बीतें
चमकीले दिन
ओ
दिल चाहता है
हम ना रहें कभी यारों के बिन

झगमगाते हैं, झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे, रोशनी रहे अपने वास्ते
झगमगाते हैं, झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे, रोशनी रहे अपने वास्ते
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो हो
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो हो
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो हो
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो

जहाँ रुके हम, जहाँ भी जाएँ
जो हम चाहें, वो हम पाएं
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समा
हमको राहों में यूंही मिलती रहे खुशियाँ

दिल चाहता है (दिल चाहता है)

दिल चाहता है (दिल चाहता है)

दिल चाहता है (दिल चाहता है)

दिल चाहता है (दिल चाहता है)

कैसा अजब ये सफ़र है, सोचो तो हर एक ही बेखबर है
उसको जाना किधर है, जो वक़्त आये, जाने क्या दिखाए (जो वक़्त आये, जाने क्या दिखाए)

हो हो हो हो हो हो हो हो

दिल चाहता है
कभी ना बीते चमकीले दिन
हो हो दिल चाहता है
हम ना रहे कभी यारों के बिन (फुवारे फुवारे)
दिन दिन भर हो प्यारी बातें
झूमे शामे, गाये रातें
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समा (फुवारे फुवारे आ )
हमको राहों में यूंही मिलती रहे खुशियाँ

जगमगाते हैं, झिलमिलाते हैं अपने रास्तें
ये ख़ुशी रहे, रौशनी रहे अपने वास्ते
जगमगाते हैं, झिलमिलाते हैं अपने रास्तें
ये ख़ुशी रहे, रौशनी रहे अपने वास्ते
हो हो हो हो हो हो हो हो (दिल चाहता है दिल चाहता है)
दिल चाहता है