Naan Un
A.R. Rahman
4:49सुख दुख मिलके बाटेंगे हम वादा वादा वादा हमदम साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम वादा वादा वादा हमदम तू मेरी खुशी है, तू मेरी हसीं है तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी आँखो मे आसू ना मैं आने दूँगा खुशियो को घर से ना जाने दूँगा साए से रहँगे, एक दूसरे के संग रोज नया रूप होगा, रोज नया रंग खोज लेंगे रोज नये, चाहतो के ढंग ज़िंदगी मे गीत होंगे, गीतो मे उमंग सुख दुख मिलके बाटेंगे हम वादा वादा वादा हमदम साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम वादा वादा वादा हमदम प्यार की हदों से पार जाए तेरे लिए कुछ भी कर दिखाए तू ही मेरा हमसफ़र है, तू ही हमनशी तू ना थी तो ज़िंदगी मे मेरी थी कमी तू मेरा आसमां है, तू ही है जमीं तेरी आँखो को खुशी देके लू नमी रह सकूँगा दूर तुमसे, अब ना मैं कभी ले ले कसम वादे, तू ले ले अब सभी सुख दुख मिलके बाटेंगे हम वादा वादा वादा हमदम साथ कभी ना तेरा छोड़ेंगे हम वादा वादा वादा हमदम तू मेरी खुशी है तू मेरी हसीं है तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी तू मेरी बंदगी, तू मेरी ज़िंदगी