Tere Bina
A.R. Rahman, Chinmayi, Murtuza Khan, And Qadir Khan
5:10जीना जीना तारों से उतर के जहाँ है मेरे दिल की ज़मीन आ जाओ जोहरा जबीं आ जाओ सब से हसीन आ जाओ जोहरा जबीं आ जाओ जैसे मेरे ख़्वाबों की बाहों में कल तुम आयी थी आ जाओ आ जाओ फिर इतनी पास आओ साँसों में घुल जाओ आँखों में बस जाओ जीना जीना तारों से उतर के जहाँ है मेरे दिल की ज़मीन आ जाओ आ जाओ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ जाने यह कैसी कशिश है इक पल में गया दिल यूँ पास तुम्हारे टूट के गिरते है जैसे ज़मीन पर अक्सर रातों में सितारे हम ही हम हैं अब्ब न शर्माओ आ जाओ इस दिल को अपनाओ जोहरा जबीं आ जाओ सबसे हसीं आ जाओ जोहरा जबीं आ जाओ