Ishq Wala Love
Vishal & Shekhar
4:18आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं हो आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं दिल को बना दे जो पतंग साँसे ये तेरी वो हवाएँ हैं आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं हो आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं दिल को बना दे जो पतंग साँसे ये तेरी वो हवाएँ हैं आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है चाहे जिसे दूर से दुनिया वो मेरे क़रीब है कितना कुछ कहना है फिर भी है दिल में सवाल कहीं सपनों में जो रोज़ कहा है वो फिर से कहूं या नहीं आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं होआँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं दिल को बना दे जो पतंग साँसे ये तेरी वो हवाएँ हैं तेरे साथ साथ ऐसा कोई नूर आया है चांद तेरी रोशनी का हल्कासा एक साया है तेरी नज़रों ने दिल का किया जो हश्र असर ये हुआ अब इन में ही डूब के हो जाऊं पार यही है दुआ आँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं होआँखों में तेरी अजबसी अजबसी अदाएँ हैं दिल को बना दे जो पतंग साँसे ये तेरी वो हवाएँ हैं