Is Deewane Ladke Ko

Is Deewane Ladke Ko

Aamir Khan

Длительность: 4:46
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

अजय don't mind लेकिन इतना अच्छा मौसम हे
ओर तुम्हें बीमारियों के अलावा ओर कुछ नहीं सूझता
गुलफाम साहब के fan हो कोई शायरी वैयरी नहीं आती क्या
बिल्कुल आती है सुनाऊ
हम हम सुनाओ

अर्ज हे दवा भी काम ना आए कोई दुआ ना लगे
दवा भी काम ना आए कोई दुआ ना लगे
मेरे खुद किसिको प्यार की हवा ना लगे ह आदाब

इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए

इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना, पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए, जाए, हा जाए
इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना, पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए, जाए, हा जाए
इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए

रंग ना देखे, रूप ना देखे, ये जवानी की, धूप ना देखे

अर्ज़ है, कुछ मजनू बने, कुछ रांझा बने
कुछ रोमियो, कुछ फरहद हुए, इस रंग रूप की चाहत में
जाने कितने बर्बाद हुए, वो देखो

इश्क़ में इसके, बाँवरी हूं में, ये भला है तो, क्या बुरी हूं में
ये लड़का, हे फिर भी, जाने क्यूँ शरमाए
जाने क्यूँ शरमाए, हाय शरमाए
इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूं ये घबराए

जानती हूं में, ये तड़प्ता है, प्यार में इसका, दिल धड़कता है

जिसे देखो दिल की धुनी रमता हे
अरे ये मंदिर नही हे, शिवाला नही हे
हसीनों से केहदो कहीं और जाए
मेरा दिल हे दिल, कोई धरमशाला नही हे

ये अकेले में, आह भरता हे
फिर भी केहने से, ये क्यूँ डरता हे
सच कुच्छ भी, बोले ना, झूठी बात बनाएं
झूठी बात बनाएं, हन बनाएं
इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना, पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए, जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को, कोई समझाए
प्यार मोहोब्बत से ना जाने, क्यूँ ये घबराए

फूल खिलते हे बहारों का समा होता हे
एसे मौसूम में ही तो प्यार जवां होता हे
दिल की बातों को होंटो से नहीं केहते
ये फसाना तो निघाओं से बयां होता हे