Sawaal
Abhijeet Srivastava & Siddhant Bhosle
3:32करता हर बात में दिल तेरी बात है कैसे ये बातें तुमको बतायें इतनी सी बात है की तेरे सामने कहनी जो बातें कह भी ना पायें ढूंढा मैने ना मिला है कोई जो तेरी तरह सा हो पल वो हैं फीके बेवजह बीतें जिनमे साथ तेरा ना हो आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले लाया कहाँ से सितारे ये आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले पाया ये चाँद कहाँ से रे मैने बोला पुरे आसमान से की आँखें तेरी हैं दो सितारे चेहरा ये चाँद है आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले पाया ये चाँद कहाँ से रे लकीरें मेरे हाथ की चुरा लूँगा वो ला के तेरे हाथ में थमा दूँगा जो भी है तेरे नाम पे लिखा दूँगा ओ जानिया रे में बादलों से ओस भी माँगा दूँगा वो ला के तेरी बालियां सज़ा दूँगा हाँ यूँ ही सारी ज़िंदगी बिता लूँगा ओ जानिया रे ढूंढा मैने ना मिला है कोई जो तेरी तरह सा हो पल वो हैं फीके बेवजह बीतें जिनमे साथ तेरा ना हो आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले लाया कहाँ से सितारे ये आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले पाया ये चाँद कहाँ से रे मैने बोला पुर आसमान से की आँखें तेरी हैं दो सितारे चेहरा ये चाँद है आसमान जले क्यूँ ये खामखा जले बोले पाया ये चाँद कहाँ से रे