Biwi No. 1

Biwi No. 1

Abhijeet Bhattacharya

Длительность: 7:17
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
कोई बोले मुझे
आजा आजा हैंडसम
कोई बोले मुझे
हाय हेलो सेमसन
कोई बोले
तू चिकना है बड़ा
कोई बोले
तुझमें बड़ा है दम

कोई बोले मुझे
आजा आजा हैंडसम
कोई बोले मुझे
हाय हेलो सेमसन
कोई बोले
तू चिकना है बड़ा
कोई बोले
तुझमें बड़ा है दम

मैं सब से बोलूं
एक ही बात
एक लड़की भाई मेरे साथ
सोने जैसे बाल हैं उसके
चाँदी जैसा तन
वो है वो है वो है
वो है मेरी बीवी नंबर वन
वो है वो है वो है

वो है मेरी बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन

बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन

बीवी, बीवी नंबर वन

कसम से खिली खिली वो एक कली
हर दम लगती है

कसम से
कसम से

कसम से जितनी भी तारीफ़ करो
वो कम लगती है

कसम से
कसम से

मेरे घर की है वो मलिका
बदन है फूलों से भी हलका
रूप है उसका छलका छलका
नशा हो जैसे हलका हलका
कसम से पहन के साड़ी

जब निकले तो क्या लगती है
कसम से झूम के जब
चलती है तो बिजली गिरती है

कसम से
कसम से
सोने जैसे बाल हैं उसके
चाँदी जैसा तन
देखो देखो देखो देखो देखो देखो
देखो देखो मेरी बीवी नंबर वन
वो है वो है वो है

वो है मेरी बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन...

बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन

मुझे तो उसकी बिंदिया
चाँद का एक टीका लगता है

कसम से
कसम से

के अब तो चाँद भी उसके आगे
फीका लगता है
कसम से, कसम से
तौबा चाल है उसकी कैसी
उसकी आँखें हिरनी जैसी
मुझको बीवी मिली है ऐसी

दुनिया में न होगी वैसी
वो मेरी जान है पर

कभी कभी गुस्सा करती है
उतर जाता है जब गुस्सा
तो फिर मुझपे मरती है

कसम से
कसम से
सोने जैसे बाल हैं उसके
चाँदी जैसा तन
सोचो सोचो बोलो बोलो देखो देखो
देखो देखो मेरी बीवी नंबर वन
वो है वो है वो है
वो है मेरी बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
कोई बोले मुझे

आजा आजा हैंडसम
कोई बोले मुझे
हाय हेलो सेमसन
कोई बोले
तू चिकना है बड़ा
कोई बोले
तुझमें बड़ा है दम
मैं सब से बोलूं
एक ही बात
एक लड़की भाई मेरे साथ
सोने जैसे बाल हैं उसके
चाँदी जैसा तन
तू है तू है तू है
तू है मेरी बीवी नंबर वन
तू है तू है तू है
तू है मेरी बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन
बीवी नंबर वन
बीवी, बीवी नंबर वन