Chalne Lagi Hawayein

Chalne Lagi Hawayein

Abhijeet

Альбом: Tere Bina
Длительность: 6:04
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना

यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना

चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए

हो ओ ओ ओ
चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए
पल पल दिल मेरा तरसे, पल पल तुम याद आए
चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए
पल पल दिल मेरा तरसे, पल पल तुम याद आए
चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए
लहराए

दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िंदगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लून सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लून सनम
इक पल भी यह दूरी, दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से, मेरा ही रहेगा
हो ओ ओ ओ
चलने लगी हैं हवायें, आब्टो साहिल हम को बुलाए
पल पल दिल मेरा तरसे, पल पल तुम याद आए
चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए
लहराए

यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना

तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जेसे इस दीवाने को अब रब मिल गया
हम को ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हम को, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझ में दीवाना हो गया है
यह पागल, आवारा, बेगाना हो आया है
हो ओ ओ ओ
चलने लगी हैं हवायें, आओ हम दोनो मिल जाए
पल पल दिल मेरा तरसे, पल पल तुम याद आए
चलने लगी हैं हवायें, सागर भी लहराए
लहराए

यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना
यह सजनवा, तो हुवा है रे तेरा दीवाना