My Dil Goes Mmmm (From "Salaam Namaste")
Vishal And Sheykhar
7:33सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुम को बता शर्म-ओ-हया के पर्दे गिरा के करनी है हम को ख़ता ज़िद है अब तो है ख़ुद को मिटाना होना है तुझ में फ़ना चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुम को बता शर्म-ओ-हया के पर्दे गिरा के करनी है हम को ख़ता तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे तेरी लचक है कि जैसे डाली दिल में उतर जाने दे आजा बाँहों में कर के बहाना होना है तुझ में फ़ना चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुम को बता शर्म-ओ-हया के पर्दे गिरा के करनी है हम को ख़ता सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह सुब्हान-अल्लाह, सुब्हान-अल्लाह हैं जो इरादे बता दूँ तुम को शरमा ही जाओगी तुम धड़कनें जो सुना दूँ तुम को घबरा ही जाओगी तुम हम को आता नहीं है छुपाना होना है तुझ में फ़ना चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुम को बता शर्म-ओ-हया के पर्दे गिरा के करनी है हम को ख़ता ज़िद है अब तो है ख़ुद को मिटाना होना है तुझ में फ़ना