Chalte Chalte

Chalte Chalte

Abhijeet

Альбом: Chalte Chalte
Длительность: 5:26
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

अहं  अहं
प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते कैसे ये फासले हो गये
अहं हो क्या पता कहाँ हम चले
प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते कैसे ये फासले हो गये
अहं हो क्या पता कहाँ हम चले

ओ हो ओ हो

दुनिया जो पूछे तो क्या हम कहें
कोई ये हमको समझायें
ठेस लगी तो पल में टूट गये
शीशे के थे क्या सब वादे

जाता है कोई क्यों सपनों को ठुकरा के
पायेगा ये दिल क्या किसी को बता के
चलते चलते राख हम बिन जले हो गये

अहं हो बुझ गये दीये प्यार के

प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये

डूब गया है जैसे दर्द में दिल
आँसू भरी है अब आँखें

तनहाईयों की जो रुत आ गई
उजड़ी हुई हैं सब राहें

सोचा था पायेंगे दोनों एक मंज़िल को

राहें जो बदली तो तुम ही बता दो
चलते चलते गुम कहाँ काफ़िले हो गये

अहं हो खो गये कहाँ रास्ते

प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये

बेवफा हम नहीं बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते कैसे ये फासले हो गये

अहं हो क्या पता कहाँ हम चले
अहं क्या पता कहाँ हम चले