Pyaar Se Pyar Hum

Pyaar Se Pyar Hum

Abhijeet

Альбом: Raaz
Длительность: 5:30
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
आप के प्यार में जीने-मरने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

अब नहीं हो रहा दिल पे क़ाबू, सनम
आप की चाहतों में है जादू, सनम
अब नहीं हो रहा दिल पे क़ाबू, सनम
आप की चाहतों में है जादू, सनम

अब होश ना कुछ भी रहा, ख़्वाबों में खो गए
ज़ुल्फ़ों तले हम चैन से बाँहों में सो गए

आप को देख के आहें भरने लगे
आप को देख के आहें भरने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

एक-दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही क़रीब आ गए
एक-दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही क़रीब आ गए

"छेड़ें ज़रा महबूब को," आवारगी कहे
"चाहें सदा बस आप को," दीवानगी कहे

आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे