Chhoti Chhoti Raatein

Chhoti Chhoti Raatein

Sonu Nigam

Альбом: Tum Bin
Длительность: 5:59
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं

छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी, आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है

छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी, आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है

छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं

दीवानों सी हालत है अपनी
पूछो ना क्या चाहत है अपनी
थाम ली मैंने तेरी ये बाँहे
इन बाँहों में जन्नत है अपनी
फूल सा खिल के महका है ये दिल
फिर तुझे छू के बहका है ये दिल
दिल का क्या है, ये तो हर पल बेक़रार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है

छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला आ आ

पंछी बन के उड़ता है ये दिल
मिलती है जब सपनों की मंज़िल
सपने तो फिर सपने होते हैं
सच है ये कब अपने होते हैं
जागती आँखें देखा करें सपना
जब कोई दिल को लगता है अपना

ना दिल पे क़ाबू, ना ख़ुद पे इख़्तियार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी-छोटी रातें लंबी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं

दिल में बेचैनी, आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला आ आ