Chashni (From "Bharat")

Chashni (From "Bharat")

Abhijeet Srivastava

Длительность: 4:26
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

हा आ आ
मीठी मीठी हा आ आ
मीठी मीठी हा आ आ
मीठी मीठी हा आ आ
जुबां है फीकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना मैं तेरे बेमजा
हुआ हूँ देखो आज भी
करूं मैं ये गुजारिशें
मीठी मीठी
मुहबातों का मोल दे
मीठी मीठी
नींदों में मेरी ख्वाब का
मीठी मीठी
ज़रा सा मीठा घोल दे
तू बणजा बणजा तू मेरी
तू बणजा बणजा तू मेरी
तू बणजा बणजा बणजा
बणजा तू मेरी
इश्के दी चाशणी
ओह मीठी मीठी चाशणी
मैं ना मांगूंगा धुप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो इश्क दी चाशणी
ओह मीठी मीठी चाशणी (हा आ आ)
मीठी मीठी मीठी मीठी

मेरे ख्यालों में जो तू हो
तो बातें हूँ मैं अच्छी अच्छी करता
हो देखूं सुबह सुबह जो तुझे
तो सारा दिन अच्छा है गुज़रता
ये कैसे तेरी आरज़ू
ये कैसे तेरी ख्वाहिशें
तुझी से देखो मैं करूँ
तेरी ही फरमाईशें
तू बणजा बणजा तू मेरी
तू बणजा बणजा बणजा बणजा तू मेरी
इश्के दी चाशणी
ओ मीठी मीठी चाशणी
मैं ना मांगूंगा धुप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो इश्के दी चाशणी
ओह मीठी मीठी चाशणी

तेरी वफाओ का उजाला
हमेशा मेरे संग संग चलता
हो तारे गिनू क्यों रातो को मैं
मेरा तो कभी दिन ही ना ढलता
निगाहों मैं जो ख्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही है मेरे सामने
तेरा ही इंतज़ार है
तू बणजा बणजा तू मेरी
तू बणजा बणजा तू मेरी
तू बणजा बणजा बणजा बणजा तू मेरी
इश्के दी चाशणी
ओ मीठी मीठी चाशणी
मैं ना मांगूंगा धुप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो इश्के दी चाशणी
ओह मीठी मीठी चाशणी

हा आ आ मीठी मीठी
ओ मीठी मीठी चाशणी