Deewani Main Deewani (From "Mere Jeevan Saathi")

Deewani Main Deewani (From "Mere Jeevan Saathi")

Abhijit & Sadhna Sargam

Длительность: 5:36
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

कोन समझेगा उनका दर्द भला
जिनकी धड़कन ने चोट खाई है
लोग केहते है यहाँ इश्क़ जिसे
ऐसा लगता है बेवफाई है
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी
मुझे लाख समझाया दीवानी दीवानी
दिल ने मेरे दीवानी दीवानी
मुझे लाख समझाया दिल ने मेरे
हाँ मगर मैंने दिल की न मानी
दीवानी मैं दीवानी
साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी
साजन की दीवानी
मुझे लाख समझाया दिल ने मेरे मगर
हाँ मैंने दिल की न मानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी

मैं दीवाना हूँ इन अदाओ का
मैंने तो प्यार किया है
ज़िंदगी भर तुम्हें ही चाहूँगा
मैंने इकरार किया है तुमसे
मैं भी साजन तुम्हारी चाहत में
सारी दुनिया को भूल जाऊँगी
साथ सेह लूँगी सारे दर्दओ ग़म
दिल के रिश्ते को मैं निभाउंगी
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी
भूलूँगी कैसे भला मेरे साजन
मोहब्बत भरी ये निशानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी

दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी

नींद जब टूटेगी तो होश में आऊँगी मैं
कौन है कैसा है वो सब को बतलाउंगी मैं
सारी दुनिया के आगे किस्सा ये आम करके
जाऊँगी इस महफिल से
उसको बदनाम करके
उसने दिल तोड़ा मेरा
उसका दिल तोदूंगी
वो न समझे के उसको ऐसे ही छोड़ दूँगी
मैंने उस बेवफा को पूजा है
मैंने तो प्यार सिर्फ प्यार किया
दो जहां को भूला के मैंने तो
अपने दिलबर पे जानीसार किया
कभी सोचती हूँ
जो मैं बीती बातें
बरसता है आँखों से पानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी
दीवानी मैं दीवानी साजन की दीवानी