Jab Tumko Humse Pyar Nahin

Jab Tumko Humse Pyar Nahin

Agam Kumar Nigam

Альбом: Woh Bewafa
Длительность: 4:31
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

जब तुमको हमसे प्यार नही (आ आ आ)
दिल दे बैठे तुम और कही (आ आ आ)
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है (आ आ आ)

हर लम्हा एक मजबूरी है (आ आ आ)
और किस्मत मे अब दूरी है (आ आ आ)
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है (आ आ आ)

तुमने दिया है इतना धोखा तुमसे करे क्या बातें
कट जायेगें मर मर के दिन कट जायेगी रातें

सुन के तुम्हारी बाते देखो भर आती हैं आँखे
लेकिन वक्त ने छिन के सब कुछ दे दी हमको यादे

जब वक्त ये अपने साथ नही
जब अपने दिन और रात नही
जुदा तो हमे होना है हमे तो अब रोना है

तोड़ दिया दिल प्यार से तुमने उम्मीदे सब तोड़ी
रो रो के मैं जियु इतनी साँसे बाकि छोड़ी

क्या मैं बताऊ चलते चलते क्यूं मैने रांहे मोड़ी
रब की ही चलती है इस दुनियाँ में
अपनी तो चलती है थोड़ी

जब रब ये अपने साथ नही और बस में जब हालात नही
जुदा तो हमे होना है हमे तो अब रोना है

हर लम्हा एक मजबूरी है और किस्मत मे ये दूरी है (आ आ आ)
जुदा तो हमे होना है हमे तो अब रोना है (आ आ आ)

जब तुमको हमसे प्यार नही (आ आ आ)
दिल दे बैठे तुम और कही (आ आ आ)

जुदा तो हमे होना है हमे तो अब रोना है (जुदा तो हमे होना है हमे तो अब रोना है)