Deewana Mujhe Kar Gaya

Deewana Mujhe Kar Gaya

Alka Yagnik

Длительность: 8:34
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

मेरी फ़रियाद तू
खुदा के बाद तू
ओ मेरे बादशाह
खुदा इसका गवाह
"मैं वापस आऊंगा" यह वादा है तेरा
मुकर सकता नहीं, तू मर सकता नहीं
यह वादा तोड़कर, मुझे यूँ छोड़ कर
अगर तू जाएगा, तो होगा बेवफा
तू कट सकता नहीं किसी तलवार से
तू रुक सकता नहीं किसी दीवार से
उतर मैदान में, निकल तूफ़ान में
यह तेरी जंग है, लहू तो रंग है
यह बह जाए तो क्या, यह रह जाए तो क्या
करिश्मा वह दिखा, कहे सब मरहबा
रहे तू न रहे मगर दुनिया कहे
रहे तू न रहे मगर दुनिया कहे
हज़ारों से लड़ा अकेला बादशाह
अकेला बादशाह
अकेला बादशाह
अकेला बादशाह

दीवाना मुझे कर गया हाय रे जाना तेरा
होगा कब आना तेरा
दीवाना मुझे कर गया हाय रे जाना तेरा
होगा कब आना तेरा
हो, मुझे ले आयी है
मुझे ले आयी है
याद तेरी, आ गया देख दीवाना तेरा
तू न जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए
एक वादा तोड़ के
तू न जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए
एक वादा तोड़ के
यह वादा है मेरा
यह वादा है मेरा
मैं अगर मर भी गया तो भी वापस आऊंगा