Tu Na Jaa Mere Baadshah

Tu Na Jaa Mere Baadshah

Alka Yagnik

Длительность: 5:07
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

हो औ हो औ हो औ हो
हो औ हो औ हो औ हो
तू न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
हो न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहां जान अपनी छोड़ के
तू न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
ख़ुदा का तुझे वास्ता
लौटकर आना तेरा देखूंगी मैं रास्ता
ख़ुदा का तुझे वास्ता
लौटकर आना तेरा देखूंगी मैं रास्ता

ये वादा है मेरा
ये वादा है मेरा
मैं अगर मर भी गया तो भी वापस आऊंगा
हो न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

तू न जा मेरे बादशाह
मार न डाले कहीं ये तेरी फ़ुर्क़त मुझे
रे न जा मेरे बादशाह
मार न डाले कहीं ये तेरी फ़ुर्क़त मुझे
मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
ये मेरा वादा रहा
हँस के कर रुख़सत मुझे

आ मेरे महबूब आ
जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूं
आ मेरे महबूब आ
जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूं
तेरी तस्वीर मैं
तेरी तस्वीर मैं
चाहु जब आँखें ज़रा बंद करके देख लूं

तू न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
रे न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहां जान अपनी छोड़ के