Zindagi Ban Gaye Ho Tum

Zindagi Ban Gaye Ho Tum

Alka Yagnik, Udit Narayan

Альбом: Lamhe - Zindagi Ke
Длительность: 5:37
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
वह ख़ुशी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम

जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
वह ख़ुशी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम

जिस्म से जान तक पास आते गए
इन निगाहों से दिल में समाते गए
जिस्म से जान तक पास आते गए
इन निगाहों से दिल में समाते गए
जिस हसीं ख्वाब की थी तमन्ना मुझे
हाँ वही बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम

जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
वह ख़ुशी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम

आ आ आ आ आ आ
हर किसी से जिसे मैं छुपाती रहीं
बेखुदी में जिसे गुनगुनाती रहीं
हर किसी से जिसे मैं छुपाती रहीं
बेखुदी में जिसे गुनगुनाती रहीं
मैंने तनहा कभी जो लिखी थी वही
शायरी बन गए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम

जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
वह ख़ुशी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम
ज़िन्दगी बनगए हो तुम