Bombay Sheher Haadson Ka (Haadsaa / Soundtrack Version)

Bombay Sheher Haadson Ka (Haadsaa / Soundtrack Version)

Amit Kumar

Длительность: 4:01
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

हे ये बंबई शहर हादसों का शहर है
ये बंबई शहर हादसों का शहर है
यहाँ ज़िंदगी हादसों का सफर है
यहाँ रोज़ रोज़ हर मोड़ पर होता है कोई न कोई
हादसा हादसा हादसा हादसा

यहाँ की खुशी और ग़म हैं अनोखे
बड़े खूबसूरत से होते हैं धोखे
बहुत तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की
है फुर्सत किसे कोई कितना भी सोचे
खुशी हादसा है ग़म हादसा है
हक़ीक़त भुलाकर हर एक भागता है
यहाँ रोज़ रोज़ की भागदौड़ में होता है कोई न कोई
हादसा हादसा हादसा हादसा

यहाँ आदमी आसमान चूमते हैं
नशे में तरक्की के सब झूमते हैं
हरी रोशनी देख भागी वो कारें
अचानक रुकी फिर से बनाके कटारी
यहाँ के परिंदों की परवाज़ देखो
हसीनों के चलने का अंदाज़ देखो
यहाँ हुस्न इश्क़ की आबो-हवा में होता है कोई न कोई
हादसा हादसा प्यार का हादसा
ये बंबई शहर हादसों का शहर है
यहाँ ज़िंदगी हादसों का सफर है
यहाँ रोज़ रोज़ हर मोड़ पर होता है कोई न कोई
हादसा हादसा हादसा हादसा