Aap Jaisa Koi (From "Qurbani") (Feat. Feroz Khan)

Aap Jaisa Koi (From "Qurbani") (Feat. Feroz Khan)

Nazia Hassan

Длительность: 4:10
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
फूल को बहार बहार को चमन
दिल को दिल बदन को बदन
हर किसी को चाहिये तन मन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
हाँ आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये

आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
मैं इनसान हूँ फ़रिश्ता नहीं
डर है बहक न जाऊं कहीं
तन्हा दिल न सम्भलेगा
प्यार बिना ये तड़पेगा
आप सा कहाँ है दिल आप को ही पाये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
हाँ आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये

हो आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आये
तो बात बन जाये हाँ हाँ बात बन जाये
हा हा हा हा बात बन जाये
हो हो हो हो बात बन जाये
हा हा हा हा बात बन जाये