Raat Aaj Ki Yeh

Raat Aaj Ki Yeh

Amit Kumar

Длительность: 5:24
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

रात आज की ये हो रात दिलकशी की ये
दिलनशी सी है हमनशी सी है
उमंगे जाएगी हर दिल में
खुशी की महफ़िल में तू भी जो शामिल हो
तो ये कुछ और खिल जाए
रात आज की ये हो रात दिलकशी की ये
दिलनशी सी है हमनशी सी है
उमंगे जगी हर दिल में
खुशी की महफ़िल में तू भी जो शामिल हो
तो ये और ये कुछ और खिल जाए
रात आज की ये हो रात दिलकशी की ये

आँख से छलकते हैं नशे के पैमाने
झूमने लगे दिल होके यूं मस्ताने
कहती है नज़र प्यार के नए अफ़साने
सपनों में ग़ुम हो रहे हैं सब दीवाने
सभी के होठों पे वीरानी ख़ुशियों का
हंसी तराना है

उमंगे जागी हर दिल में
खुशी की महफ़िल में तू भी जो शामिल हो
तो ये और ये कुछ और खिल जाए
रात आज की ये हो रात दिलकशी की ये

हमदम मेरा बाहों में मेरी आया है
दिल दे गुल कोई जैसे मुस्काया है
तेरी अदा बन गई है जा महफ़िल की
तू जो ज़रा हसकर शरमाया है
समां सुहाना है
किसी की चाहत का तू भी दीवाना है
उमंगे जागी हर दिल में
खुशी की महफ़िल में तू भी जो शामिल हो
तो ये और ये कुछ और खिल जाए
रात आज की ये हो रात दिलकशी की ये
हो रात दिलकशी की ये
दिलकशी की ये दिलकशी की ये