Uthe Sabke Kadam Dekho Ram Pam Pam

Uthe Sabke Kadam Dekho Ram Pam Pam

Lata Mangeshkar, Pearl Padamse, Amit Kumar

Альбом: Dildaar Anaar
Длительность: 4:24
Год: 1959
Скачать MP3

Текст песни

उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम

उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो
उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो

कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला ला ये ये ये ये ला ला ला ला

वो प्यारे दिन और वो प्यारी रातें
याद हमे हैं वो मुलाकातें
नहीं कोई ग़म मुझे नहीं है गिला
ज़िंदगी की राह में मिला है जबसे तू मुझे रे हमदम
शबनम हम हैं और तुम शोला बन जाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो
उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला ला ये ये ये  ये ला ला ला ला
रूप नया है रँग नया है
जीने का तो जाने कहाँ ढंग गया है
किसे है फ़िकर इन्हें क्या पसंद
प्यार के जहाँ में रज़ामंद जब हम तुम तुम हम
बन गए हैं सनम बेधड़क मेरे घर आया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो
उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो
उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला ला ये ये ये  ये ला ला ला ला

वो प्यारे दिन और वो प्यारी रातें
याद हमे हैं वो मुलाकातें
नहीं कोई ग़म मुझे नहीं है गिला
ज़िंदगी की राह में मिला है जबसे तू मुझे रे हमदम
शबनम हम हैं और तुम शोला बन जाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो
उठे सबके कदम,देखो रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म,तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ये ये ये ये )
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ये ये ये ये )
ला ला ला ला ला ला ला ला रु रु रु रु(ला ला ला ला ये ये ये ये )
ला ला ला ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ये ये ये ये )