Daryaa
Amit Trivedi
4:22सोहनी सोहनी सी मोहब्बत ने करेया है तंग हाए कूदी तेरी सोहबत ने करेया है तंग रंगीन फिल्म जैसे दिखते हैं रंग भंगरा जी पाए हैं मेरी उमंग सतलुज में इकक समुंदर नाचे.. नाच अंबरसर और जालंधर नाचे.. नाचे रंगरलियाँ.. हो गाययाँ आ रंगरलियाँ.. हो गाययाँ आ तेरी मेरी, मेरी तेरी चोंच लढ़ियाँ उड़ी उड़ी मैं, उड़ी उड़ी मैं, जैसे पतंग हाएगा हाएगा हाएगा मेरे उत्ते इशक़े दा रंग मेरे मॅन विच हाए हाए तंन विच तुंबी सी बाजे सैयोनी सैइयों मैं होई मलांग अखियों से अखियों की मीठी सी जंग याद तेरी विच हिच हिच हिच हिच हिचकी सी लागे सोहनी सोहनी सी मोहब्बत ने करेया है तंग हाए कूदी तेरी सोहबत ने करेया है तंग रंगीन फिल्म जैसे दिखते हैं रंग भंगरा जी पाए हैं मेरी उमंग पोरस दे विच सिकंदर नाचे.. नाचे अपील-मे विच डिसेंबर नाचे.. नाचे रंगरलियाँ हाए, हो गाययाँ आ रंगरलियाँ हाए, हो गाययाँ आ तेरी मेरी, मेरी तेरी चोंच लाडियाँ सुन्न-सुन्न सुन्न-सुन्न कूडीए होया मैं तंग बस अडडान बस अडडान रहना अंगग संग्ग तेरे उत्तों हाए हाए उत्तों एह जाग वारण इकक तू ही इकक तू ही मैनउ पसंद प्रीत दी खुश्बू ना हो जाए मांड्ड़ मेरी ज़िद्द है तेरी मेरी जिंद आए हँसके गुज़रान सोहनी सोहनी सी मोहब्बत ने करेया है तंग मुंडेया तेरी सोहबत ने करेया है तंग रंगीन फिल्लूम जैसे दिखते हैं रंग गिद्धा जी पाए हैं मेरी उमंग जिस वॉल वेखन कलंदर नाचे नाचे. बंदे अंदर पैगंबर नाचे नाचे रंगरलियाँ हो गाययाँ आ रंगरलियाँ हो गाययाँ आ तेरी मेरी, मेरी तेरी चोंच लढ़ियाँ