Shree Siddhivinayak Mantra And Aarti
Amitabh Bachchan
7:05नमस्कार इस विशाल विष्व में जहा जहा भी मानव बसा है वो किसी भी धर्म पंथ या भाषा का हो इन सब का विश्वास है की सम्पूर्ण सृष्टी में एक ऐसी महान शक्ति है जो पुरे विश्व को संचालित करती है हमारे भारत वर्ष में सदियों से देवी देवताओ की मूर्ति को ईश्वर का प्रतीक मान कर उसकी पूजा उपासना करने की परम्परा चलती आ रही है मंदिरो में और घर घर में पूजा अर्चना जग तप यज्ञ भवन और विविध प्रकार सी आपने इष्ट देवता को प्रसन करने का प्यास किया जाता है प्रभा देवी मुंबई स्तीत श्री सीधी विनाक मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहा देश के कोने कोने से भगत श्री गणेश जी का दर्शन करने आते है यहाँ आकर सभी की मनो कामना सफल हो सबका कल्याण हो यही मेरी श्री सीधी विनाक के चरणों में प्राथना है ॐ गण गणपतये नमः