Kabhii Tumhhe (From "Shershaah")
Javed - Mohsin
3:51रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा हुँने सोचा नही था कभी ऐसा रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा हुँने सोचा नही था कभी ऐसा आता नही यकीन क्या से क्या हो गया किस तरहा मैं तुमसे बेवफा हो गया इंसाफ़ कर दो मुझे माफ़ कर दो इतना ही कर दो करम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम हो रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम कैसे नशे में था यह दिल हुमारा मोल समझा नही यह क्यूँ तुम्हारा कैसे नशे में था यह दिल हुमारा मोल समझा नही यह क्यूँ तुम्हारा सर को झुका के आया मैं तेरे सामने जो भी हुई वो सारी ग़लतियाँ मान’ने मुझको जहाँ से आए खुदा उठा ले यार की जो सानें पड़े कॅम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम हो रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम दिल दे दिया हो हो रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम इन्न आँखों को होने ना देंगे नाम्म रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम इन्न आँखों को होने ना देंगे नाम्म राहों पे जीतने भी काँटे मिलें उनपे हैं चलने को तैयार हम रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे दागा नही करेंगे सनम दागा नही करेंगे सनम दागा नही करेंगे सनम