Dil De Diya

Dil De Diya

Anand Raaj Anand

Альбом: Thank God
Длительность: 4:35
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा
हुँने सोचा नही था कभी ऐसा
रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा
हुँने सोचा नही था कभी ऐसा
आता नही यकीन
क्या से क्या हो गया
किस तरहा मैं तुमसे
बेवफा हो गया
इंसाफ़ कर दो
मुझे माफ़ कर दो
इतना ही कर दो करम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम
हो रब्ब दी कसम
यारा रब्ब दी कसम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम

कैसे नशे में था यह दिल हुमारा
मोल समझा नही यह क्यूँ तुम्हारा
कैसे नशे में था यह दिल हुमारा
मोल समझा नही यह क्यूँ तुम्हारा
सर को झुका के आया
मैं तेरे सामने
जो भी हुई वो सारी
ग़लतियाँ मान’ने
मुझको जहाँ से
आए खुदा उठा ले
यार की जो सानें पड़े कॅम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम
हो रब्ब दी कसम
यारा रब्ब दी कसम
दिल दे दिया
हो हो
रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम
इन्न आँखों को होने ना देंगे नाम्म
रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम
इन्न आँखों को होने ना देंगे नाम्म
राहों पे जीतने भी काँटे मिलें
उनपे हैं चलने को तैयार हम
रब्ब दी कसम यारा रब्ब दी कसम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दागा नही करेंगे सनम
दागा नही करेंगे सनम
दागा नही करेंगे सनम